
माहुल(आजमगढ़)। स्थानीय नगर में होली के एक दिन बाद निकली बुढ़वा की बरात में सरकारी आदेश की धज्जियां उड़ती नजर आई।बरात में जम कर कान फाड़ डीजे बजता रहा और पुलिस प्रशासन देखता रहा। जब की पुलिस ने पीस कमेटी की बैठक में अहरौला और माहुल चौकी की पुलिस ने डीजे को पूर्णतया प्रतिबंधित किया था। सबसे बडी खास बात यह है कि पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में डीजे बजता रहा और ड्यूटी में तैनात पुलिस बल इसे देखता रहा।जिसे देख कुछ लोग पुलिस प्रशासन की चुटकी लेते नजर आए।।