
फूलपुर आजमगढ़ रोडवेज बसों में सफर करना सवारियों के लिए परेशानी का सबब बन गया है।अक्सर रास्ते में बसे खराब हो जा रही है। शनिवार को दिल्ली और शाहगंज से यात्रियों को लेकर आजमगढ़ आ रही बस फूलपुर स्थिति बाबू खा मदरसा के पास खराब हो गई।इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं,दूसरी बसों से यात्रियों को गंतव्य को रवाना किया गया। आजमगढ़ डिपो की शाहगंज के रास्ते दिल्ली के बीच चलने वाली बस होली के दिन सुबह आठ बजे शाहगंज डिपो तक आई थी। दूसरे दिन शनिवार को उसे फूलपुर के रास्ते अंबारी, सरायमीर,होकर आजमगढ़ के लिए रवाना किया गया।बस में महिला,पुरुष बूढ़े और बच्चे सवार थे।बस जैसे फूलपुर के पास बाबू मदरसा के पास पहुंची बस अचानक बंद हो गई।ड्राइवर के अथक प्रयास के बावजूद बस आगे खिसकी नहीं इसके चलते यात्री परेशान हो गए।बस के सह चालक ने आजमगढ़ मैकेनिक को सूचना दी।बस सह चालक ने बताया कि सभी यात्रियों को दूसरी बस में ट्रांसफर कर गणतब्य को भेज दिया गया। यात्रियों को कोई असुविधा नहीं हुई।