
उपस्थित लोगों ने एक दूसरे के गले मिलकर दी बधाई
अतरौलिया आजमगढ़ अतरौलिया विधानसभा क्षेत्र के सेनपुर स्थित सपा विधायक डॉ संग्राम यादव के आवास पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जहां हजारों की संख्या में पहुंचकर लोगों ने खूब अबीर गुलाल उड़ाए और एक दूसरे के गले मिलकर बधाई दी। विधायक डॉ संग्राम यादव ने कहा कि होली दिलों को जोड़ने का त्यौहार है इसके बारे में कहा जाता था कि बुरा ना मानो होली है। इस त्यौहार में लोग एक दूसरे को गले मिलकर अपने गले शिकवे भी दूर करते थे और खुशियां बांटते थे ।भारत परंपराओं और त्योहारों का देश है यहां होली दिवाली के साथ ईद और बकरीद भी है। इस देश में विभिन्न जाति धर्म के लोग रहते हैं सबके अलग-अलग त्यौहार है, मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि जो भारत की मिली जुली तहजीब है अनेकता में एकता का भाव लिए भारत दुनिया का सबसे खूबसूरत देश है सब लोग मिलकर देश में हर त्यौहार मनाने का काम करें। उन्होंने कहा कि जो इस समय देश में नफरत परोसी जा रही है भाई को भाई से लडाने का काम हो रहा है आज हर जाति धर्म में बेरोजगारी है, महंगाई के कारण त्यौहार की रंगत नहीं बन पा रही है। सरकार को जिन अहम सवालों पर ध्यान देना चाहिए सरकार उस पर ध्यान न देकर देश के अंदर एक तनाव का वातावरण पैदा कर रही है। अतरौलिया की महान जनता जिसने हमेशा सामाजिक सद्भाव तरक्की विकास खुशहाली और अमन चैन को पसंद किया है यहां के सभी जात धर्म में बंटे नौजवानों किसानों से अपील करते हैं इस होली के पावन अवसर पर एक दूसरे के सुख-दुख में शामिल होकर एक ऐसा भारत बनाएं जो भारत सनातन परंपरा में प्रभु राम ने कितने संकट झेले लेकिन उसके बावजूद भी जो उनका जीवन था कि हम सब लोग मिलकर एक साथ रहना चाहते हैं, जो ताकते इस देश को जाति और धर्म के आधार पर बांटना चाहती है आज के इस पावन अवसर पर प्रभु उन्हें सद्बुद्धि दे की वह सनातन के रास्ते पर जाएं ।संभल में सीओ के बयान पर उन्होंने कहा कि मैंने विधानसभा में भी कहा था कि अब जो असल सवाल है कि देश कैसे खुशहाली और तरक्की के रास्ते पर जाएगा, अभी देश के संस्थानों विश्वविद्यालयो की रैंकिंग आई है उसमें अपना देश कहां खड़ा है। देश के प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री को सोचना चाहिए बेरोजगारी में उत्तर प्रदेश कहां खड़ा है इसे लेकर योगी जी की सोचना चाहिए, मंहंगी पढ़ाई के कारण किसान और नौजवान के सामने संकट उत्पन्न है आखिर उसपर कौन विचार करेगा ।इस तरह से अधिकारी से बयान दिलाकर ध्यान भटकाने का काम कर रहे हैं। सबसे ज्यादा धर्म और सनातन को कोई कमजोर कर रहा है तो वह भारतीय जनता पार्टी के लोग हैं ।इस अवसर पर बलराम यादव पूर्व मंत्री प्रदेश /महासचिव सपा भी मौजूद रहे।