
अतरौलिया आजमगढ़ स्थानीय क्षेत्र के टंडवा खपुरा में पचपेड़वा आश्रम पर विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी 16 मार्च दिन रविवार से श्री शतचंडी महायज्ञ का आयोजन प्रारंभ होगा। इस यज्ञ के आयोजक पंडित चंद्रेश जी महाराज पीठाधीश्वर पंडित कल्पनाथ दास स्मारक सेवा संस्थान पचपेड़वा आश्रम ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस 36वे वर्ष भी समाधिष्ठ संत ब्रह्मलीन कल्पनाथ जी महाराज (पचपेड़वा बाबा )एवं श्री ब्रह्मलीन मौनी दास जी महाराज की प्रेरणा से एवं श्री हनुमान जी की कृपा से पंडित कल्पनाथ दास स्मारक सेवा संस्थान पचपेड़वा टंडवा खपुरा पर लोक कल्याण हेतु रविवार से श्री शतचंडी महायज्ञ का आयोजन किया गया है जिसमें वैदिक विद्धानों द्वारा हवन एवं यज्ञ का कार्य संपन्न कराया जाएगा, तत्पश्चात एक विशाल झांकी निकली जाएगी। इस यज्ञ में संगीतमयी श्रीराम कथा का प्रवचन मानस मर्मज्ञ श्री विनोदानंद सरस्वती जी महाराज प्रयागराज के द्वारा आयोजित होगा। लोक कल्याण हेतु उन्होंने क्षेत्रवासियों से बड़ी से बड़ी संख्या में इस यज्ञ में सम्मिलित होकर अपने जीवन को सफल बनाने की अपील किया।