
फूलपुर आजमगढ़ फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के जगदीशपुर गांव के पास लखनऊ बलिया मार्ग पर अज्ञात वाहन चपेट में आने से गुरुवार की रात लगभग नौ बजे ईट भठ्ठा मजदूर बुरी तरह से घायल हो गया।ग्रामीणों ने एम्बुलेंस को सूचना दी घायल को सीएचसी में लाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।ईट भट्टा मालिक ने कोतवाली में घटना के बाबत तहरीर दिया है।जानकारी के अनुसार झारखंड के जिला चैनपुर निवासी वीरेन्द्र लोहड़ा (35) पुत्र हादिल कोतवाली क्षेत्र के मनरा गांव स्थिति ईद भट्टा पर काम करता था।बृहस्पतिवार को वह मालिक से पैसा लेकर फूलपुर बाजार गया हुआ था। बाजार से वापस आते समय रात में लगभग साढ़े नौ बजे किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आकर घायल हो गया।आस पास के लोगों ने एंबुलेंस को सूचना दी। उसे सीएचसी लाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।उसके सिर और मुंह पर गंभीर चोटे आई थी वह सिर्फ अंडर वियर पहने हुए था।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया। घटना की जानकारी होने होने मृत युवक की पत्नी पोस्टमार्टम हाउस पहुंची है।