
माहुल (आजमगढ़) ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन इकाई फूलपुर की एक बैठक सोमवार को माहुल बाजार में संपन्न हुई जिसमें सीतापुर में पत्रकार राघवेंद्र वाचपेयी की जघन्य हत्या की घोर निंदा के साथ ही साथ हत्यारों पर कठोर कार्यवाही की मांग की गई। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन इकाई फूलपुर के अध्यक्ष शशिकान्त पाण्डेय ने प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि जिस तरह से निहत्थे पत्रकार को घेर कर उनकी हत्या की गई यह पुलिस प्रशासन और सरकार के लिए कलंक है।उम्मीद है कि पुलिस प्रशासन हत्यारों को जल्द ही गिरफ्तार करने के साथ ही साथ वहां चल रहे राजस्व विभाग और भूमाफिया गठजोड़ का भंडाफोड़ करेगा। बैठक में दो मिनट का मौन रख कर मृतक राघवेंद्र वाचपेयी की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। इस अवसर पर संगठन के तहसील महामंत्री अदील अहमद, अवनीश सिंह, श्यामसिंह, जितेंद्र शुक्ला, अरविंद विश्वकर्मा, वीरेंद्र यादव, सिद्धेश्वर पांडेय, नरसिंह, सिद्धेश्वर पांडेय आदि मौजूद रहे।।