
अतरौलिया आजमगढ़ स्थानीय क्षेत्र में बडौदा यूपी बैंक के नंदना, मदियापार, बुढनपुर ,कौड़िया आदि शाखाओ में कर्मचारियो एवं अधिकारियों ने बाहों पर काली पट्टी बांधकर बैंक प्रबंधन के खिलाफ विरोध जताया। पूरे देश में ग्रामीण बैंकों के संगठन तथा बडौदा यूपी बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन एवं इंप्लाइज यूनियन ,अरबिया, एवं सेवानिवृत्ति समिति के कर्मचारियों ने प्रबंधन के खिलाफ आज अपने अपने बैंक शाखाओ में काली पट्टी बांधकर विरोध जताया हालांकि ग्राहकों के हितों को प्राथमिकता दी गई। बडौदा यूपी बैंक शाखा नंदना के शाखा प्रबंधक आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि आज यह काली पट्टी बांधकर बडौदा यूपी बैंक के समस्त कर्मचारी एवं अधिकारी प्रबंधन के खिलाफ विरोध जाहिर कर रहे हैं प्रबंधन द्वारा लगातार कर्मचारीयो एवं अधिकारियों की मांगों को नजरअंदाज किया जा रहा है। बैंकर्स को मिलने वाले स्टाफ बेनिफिट इत्यादि पर सरकार टैक्स लग रही है पहले जो बैंकर्स को लाभ मिलता था उन सब में कटौती की जा रही है इसके अलावा बहुत सारी समस्याएं हैं जिनको बैंक प्रबंधन नजरअंदाज कर रहा है। इसलिए हम लोगों को इस प्रकार का निर्णय लेने पर मजबूर होना पड़ा। इस मौके पर फील्ड अफसर दीपक उपाध्याय सहित आदि लोग रहे।