
अतरौलिया आजमगढ़ टीबी हारेगा, देश जीतेगा,देश के प्रधानमंत्री के टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत सीएचसी में गोद लिए टीबी के 27 मरीजों को पोषण आहार पोटली वितरित की गयी। सीएचसी में आयोजित पोषण आहार पोटली वितरण कार्यक्रम में खंड विकाश अधिकारी संतोष कुमार व,सीएचसी प्रभारी डॉ. शिवा जी सिंह ने गोद लिए 27 मरीजों को पोषण पोटलियां बांटी। इस दौरान डॉ शिवा जी सिंह ने लोगों को टीबी के प्रति जागरुक करते हुए कहाकि एक सप्ताह से अधिक तक खांसी रहने पर सीएचसी आकर जांच कराएं। सरकार मरीजों को इलाज देने के साथ ही आर्थिक सहायता भी कर रही है। इस मौके पर मेडिकल ऑफिसर डॉ राजेश चक्रवर्ती, डॉ अमरजीत, डॉ सुभाष मौर्य, डॉ मोहम्मद आसिफ, डॉ रेखा गुप्ता, विशाल यादव, सुरेश चंद्र पांडे, राजीव रंजन पांडे, सोनू यादव, हिमांशु सिंह उपस्थित रहे।