
अतरौलिया आजमगढ़ अतरौलिया स्थित प्रेस कार्यालय पटेल चौक पर प्रदेश महासचिव प्रवीण मद्धेशिया, प्रदेश सचिव आशीष निषाद व तहसील अध्यक्ष राजेश सिंह के नेतृत्व में आइडियल पत्रकार संघटना की एक बैठक की गई ।संपूर्ण भारत में पत्रकारों के हित में कार्य करने वाली संस्था आइडियल पत्रकार संगठन द्वारा उत्तर प्रदेश के जनपद सीतापुर में पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की निर्मम हत्या की घोर निंदा की गई है। जिसमे आइडियल पत्रकार संगठन के सभी सदस्यों तथा पदाधिकारीयों ने पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की हत्या पर दु:ख व्यक्त करते हुए कहा कि हत्यारों की तत्काल गिरफ्तारी होनी चाहिए तथा ऐसे लोगों को चिन्हित करते हुए तथा न्याय के कटघरे में लाते हुए फांसी की सजा दी जानी चाहिए। आइडियल पत्रकार संगठन के प्रवीण मद्धेशिया, आशीष निषाद, राजेश सिंह, दिनेश सिंह, संतोष सिंह, विवेक जायसवाल, अजय प्रकाश यादव, अमित यादव, चंद्रेश कुमार ,आकाश मोदनवाल ,राजू कुमार, राम भवन, कपिल देव गुप्ता, रवि गौड़, विशाल, विजय कुमार सहित सभी ने उक्त घटना की निंदा की तथा पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई के परिजनों को 50 लाख रुपए मुआवजा देने की सरकार से मांग की। आइडियल पत्रकार संगठन के लोगो ने पत्रकारों की उचित सुरक्षा हेतु पत्रकार सुरक्षा कानून उत्तर प्रदेश में पूर्ण रूप से लागू करने की मांग भी की।