
ज्ञापन देने आए लोगों ने बताया कि ब्लॉक प्रमुख हरैया संदीप पटेल द्वारा विकास कार्यों में की जाती है धाधली। लोग प्रमुख की तानाशाही से हैं त्रस्त
सगड़ी आजमगढ़ क्षेत्र पंचायत हरैया के सदस्यों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा ब्लाक प्रमुख हरैया के विरूद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाने की मांग की और सदस्यों ने बताया सदस्यों और ग्राम प्रधानों का मानदेय नहीं दिया जाता है, करीब 3.7 लाख रुपए मानदेय का गबन कर लिया गया। जब इस बाबत ब्लॉक प्रमुख से मुलाकात की जाती है तो उनके द्वारा अनदेखा करते हुए धमकी दी जाती है। पूर्व में गबन की जांच करने के लिए बीडीओ को प्रार्थना पत्र दिया गया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। उन्होंने आरोप लगाया कि क्षेत्र पंचायत सदस्यों से कार्य योजना नहीं लिया जाता है और न ही उनके क्षेत्र में कोई विकास कार्य कराया जाता है। आए दिन ब्लॉक प्रमुख द्वारा क्षेत्र पंचायत सदस्यों का उत्पीड़न करना आम बात हो गई। इन्हीं सब मुद्दों को लेकर ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ प्रस्ताव लाने का निर्णय लिया गया है। ज्ञापन सौंपने वालों में वंदना, बनारसी लाल, मंजू, संतोष, अंजनी, रीमा, नीतीश कुमार पाठक, लालमुनि आदि उपस्थित रहे। इस बाबत ब्लॉक प्रमुख हरैया संदीप पटेल से बात की गई तो उन्होंने जानकारी न होने का हवाला देते हुए कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।