
सूचना मिलते ही जांच पड़ताल में जुटी पुलिस
माहुल (आजमगढ़) स्थानीय नगर के अहरौला रोड स्थित किराने की दुकान से सोमवार रात 13 बोरी नमक अज्ञात चोर उठा ले गए। सुबह जब किराना व्यवसाई दुकान खोलने आया तो घटना की जानकारी हुई और इसकी लिखित सूचना माहुल पुलिस चौकी पर दिया। माहुल नगर के वार्ड नं0 तीन गांधी नगर निवासी बसंत राम साहू की यहां के अहरौला रोड पर किराने की प्रतिष्ठित दुकान है, और इसके सामने ही नमक की बोरिया बिक्री हेतु रखते है। रोजाना की तरह वे सोमवार रात 10 बजे अपना प्रतिष्ठान बंद कर घर चले गए।रात में अज्ञात चोर आए और 13 बोरी नमक चुरा कर उठा ले गए। सुबह जब मंगलवार को वह अपनी दुकान खोलने आया तो दुकान के सामने रखी टाटा नमक की बोरिया गायब देख कर हतप्रभ रह गया। उसके बाद घटना की लिखित सूचना चौकी प्रभारी माहुल सुधीर कुमार सिंह को दिया। सूचना मिलते ही पुलिस जांच पड़ताल में लग गई।।