
(अतरौलिया) आजमगढ़ । उप जिलाधिकारी बुढ़नपुर प्रेमचंद मौर्य व क्षेत्राधिकारी किरण पाल सिंह के नेतृत्व में अतरौलिया थाने में आगामी पर्व बकरीद को लेकर पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए उपजिलाधिकारी
प्रेमचंद मौर्य, क्षेत्राधिकारी किरण पाल सिंह ने बताया कि आगामी पर्व बकरीद को लेकर यह बैठक की जा रही है। इसमें किसी भी नई परंपरा की शुरुआत नहीं की जाएगी, चाहे कोई हिंदू धर्म का हो या मुसलमान धर्म का सभी लोगो का धर्म बराबर है, सभी का धर्म के प्रति लगाव होता है। ऐसे में कुछ लोग पर्व में खलल पैदा करने की कोशिश करते हैं। पुलिस विभाग द्वारा गोपनीय तरीके से ऐसे लोगो को चिन्हित करने का काम किया जा रहा है। मुंडेवा व भैरोपुर दरगाह में पूर्व में हुए कुछ विवाद की भी समीक्षा की गई ,ऐसे लोगों पर प्रशासन अभी भी निगाह डालें हुए हैं। मुसलमान भाइयों से अपील करते हुए बताया गया कि बकरीद पर्व में हड्डी व मांस को एक जगह खाली स्थान पर उसे जमीन के अंदर गाड़ दे,उसे इधर उधर कही न फेके जिससे किसी को कोई आपत्ति हो, निर्धारित स्थान पर ही कुर्बानी करें ,जो भी कुर्बानी का खून होता है उसे भी गड्ढा खोदकर उसमे डालने का काम करें। खुले में कोई भी कुर्बानी नहीं होगी। मस्जिदों व ईदगाह के बाहर व सड़क पर कोई भी नमाज अदा नहीं की जाएगी। 17 व 18 को कुर्बानी का समय होता है । नगर प्रशासन द्वारा मस्जिदों पर बिजली, पानी की व्यवस्था व साफ सफाई की व्यवस्था कराई जाएगी, कहीं भी तनाव की स्थिति हो तो आपस मे लड़ाई झगड़ा ना करें ,पुलिस को इसकी सूचना दें या अपने थाने पर सूचना देने का काम करें। तत्काल प्रभावी कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान मस्जिदों के आसपास ड्रोन कैमरे उड़ा कर निगरानी की गई तथा समूचे नगर पंचायत में उपजिलाधिकारी व पुलिस प्रशासन ने रुट मार्च कर लोगों को आस्वस्त किया कि परंपरागत सौहाद्र पूर्ण तरीके से आगामी त्यौहार को मनाये जिससे कहीं भी विवाद की स्थिति उत्पन्न ना हो। इस मौके पर थाना अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह, उप निरीक्षक संतोष कुमार, मुस्लिम समुदाय के लोग व ग्राम प्रधान आदि उपस्थित रहे।