
आजमगढ़ मंडलीय चिकित्सालय के ब्लड बैंक द्वारा आयोजित विश्व रक्तदाता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज द्वारा डाक्टर डी.डी. सिंह, के अलावा बी आर सी चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल कांधरपुर पतीला गौसपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन हर वर्ष करने वाले जिलाध्यक्ष प्रधान संघ श्री राम यादव व अनिल जैसवार महाप्रधान को प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान डाक्टर डी.डी. सिंह ने कहा कि मेरे लिए यह गौरव की बात है, कि मुझे यह सम्मान दिया जा रहा है। मैं यह सम्मान अपने पूज्य पिताजी को समर्पित करता हूँ। इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल करने के लिए समस्त रक्तदाता, रक्तदात्रियो एवं सम्मानित जनता का एवं प्रत्यक्ष, अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े सभी साथियों का आभार व्यक्त करता हूँ। डॉ. डी.डी. सिंह ने बताया कि यह सम्मान उन सभी रक्तदानियों, सहयोगियों, पदाधिकारियों व ब्लड बैंक के समस्त स्टाफ का है, जिनके सहयोग से यह प्रतिष्ठित पुरस्कार हासिल हुआ है। वहीं महा प्रधान अनिल जैसवार ने कहा कि रक्त दान से तमाम जिंदगियां को बचाया जाता है, इस लिए सभी को रक्त दान में हिस्सा लेना चाहिए । बता दें कि रक्तदान महादान है। इस कार्य में लंबे समय से डॉ. डी.डी. सिंह अपना अहम योगदान दे रहे हैं। सर्वप्रथम शहीद दिवस पर 23 मार्च 2021 को मंडलीय चिकित्सालय स्थित ब्लड बैंक पर वृहद रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था, जिसके लिए वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड लंदन से सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ था। साथ ही निफा द्वारा लाइफ सेवर अवार्ड देकर सम्मानित किया गया था। इसके अतिरिक्त 14 अप्रैल 2022 को ठेकमा में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया था। साथ ही आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत 17 सितंबर 2022 को मण्डलीय चिकित्सालय स्थित ब्लड बैंक में पुनः रक्तदान शिविर आयोजित किया गया था, इसके लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा राष्ट्रीय रक्त नायक अवार्ड देकर सम्मानित किया गया था। तथा राम कृष्ण सेवा फाउंडेशन पूरा बाजार, अयोध्या द्वारा रक्त योद्धा सम्मान से सम्मानित किया गया था। हाल ही में कारगिल विजय दिवस पर भी रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इसके लिए डॉ. डी.डी. सिंह को सिंगरामऊ जौनपुर की महारानी डॉ. अंजू सिंह द्वारा आयोजित कार्यक्रम में रेडक्रॉस सोसाइटी की सचिव डॉ. हिमाबिंदु नायक द्वारा रक्तदाता सम्मान प्राप्त हुआ है। डॉ. डी.डी. सिंह ने बताया कि आवश्यकता के समय कई बार रक्तदान शिविर आयोजित करने के लिए 21 सितंबर 2023 को गणपति गेस्ट हाउस अयोध्या में आयोजित कार्यक्रम में राम कृष्ण सेवा फॉउंडेशन और मेजर ध्यानचंद खेल उत्थान समिति उ.प्र. की ओर से मेजर ध्यानचंद के पोते अशोक ध्यानचंद द्वारा राष्ट्रीय सेवा रत्न अवार्ड दिया गया। इस दौरान रामरूप पासवान बीडीसी, नितीश सिंह, सीतेश यादव अध्यापक, अनिल यादव बीडीसी, विजय यादव प्रधान, अनूप मौर्य प्रधान, रविंद्र यादव प्रधान अर्जुन कुमार प्रधान, जयनंद कुमार प्रधान आदि मौजूद रहे ।