
लालगंज (आज़मगढ़ ) पत्रकार के साथ मारपीट व गाली गलौज कर धमकी देने वाले के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया।स्थानीय नगर के युवा पत्रकार संजय गुप्ता शुक्रवार को नगर क्षेत्र के टिकर गाढ़ में समाचार संकलन कर रहे थे, कि मोहल्ले का ही शकील अहमद समाचार संकलन को ले कर उनसे विवाद करने लगा, मना करने पर हाथापाई कर जान से मारने की धमकी देने लगा। संजय द्वारा घटना की सूचना चौकी प्रभारी को दिया गया। इसके बाद शकील अहमद के खिलाफ देवगांव कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। प्रभारी निरीक्षक देवगांव विमल प्रकाश राय ने कहा कि दोषी के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की जाएगी।