
माहुल(आजमगढ़)। 27 साल बाद दिल्ली चुनाव एवं मिल्कीपुर उपचुनाव में भाजपा को मिली ऐतिहासिक जीत पर अहरौला मण्डल अध्यक्ष अर्पित मौर्या के नेतृत्व में अहरौला मेन चौक पर पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को मिष्ठान खिलाकर जीत की खुशी मनायी गयी। इस दौरान भाजपा जनों ने आतिशबाजी कर नारेबाजी किया। मण्डल अध्यक्ष अहरौला अर्पित मौर्य ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में 27 साल के बाद भाजपा की सरकार दिल्ली प्रदेश में बनी है। वही मिल्कीपुर के उपचुनाव में भाजपा ने परचम लहरा कर सरकार पर भरोसा जताया है। इस अवसर पर बालमुकुंद सिंह, राजनाथ यादव, प्रेम सागर मोदनवाल, अमन अग्रहरि, सर्वेश तिवारी, विवेक सोनकर, प्रशांत उपाध्याय, ओम प्रकाश, सूबेदार गिरी,अमित श्रीवास्तव आदि पदाधिकारी शामिल रहे।।