
(अतरौलिया) आजमगढ़ । नगर पंचायत में जल जमाव की समस्या को देखते हुए मानसून आने से पहले ही जल जमाव की समस्या से निपटने के लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। अधिशासी अधिकारी डॉक्टर लव कुमार मिश्र के निर्देश पर सफाई कर्मी की एक टीम बनाकर नगर के लोहिया नगर वार्ड में पहले से जाम हुए नालों की साफ सफाई कराई गई। नालों से सीमेंट की बनी पटिया को हटाकर उसे अच्छे तरीके से साफ किया गया। वहीं जो भी नालियां जाम हुई थी उसे भी साफ करा दिया गया है ताकि बरसात में जल जमाव की स्थिति उत्पन्न ना हो । नगर पंचायत में जल जमाव की समस्या के समाधान के हेतु स्वयं अधिशासी अधिकारी ने इसे संज्ञान में लेते हुए अपनी मौजूदगी में नालियों की देखरेख करते हुए साफ सफाई करवाएं। उन्होंने कहा कि इस बार मानसून से पहले ही सभी नालियों को व पहले से बंद पड़ी नालियों को अच्छे तरीके से साफ सफाई कराई जा रही है। जिससे बारिश में जल जमाव की समस्या ना उत्पन्न हो और नगर वासियों को राहत मिले ।उन्होंने कहा कि जल जमाव की समस्या से निपटने के लिए सभी तैयारियां कर ली गई है, साथ ही साथ मच्छर जनित बीमारियों के लिए छिड़काव भी कराया जा रहा है। इस मौके पर वरिष्ठ लिपिक गिरिजेश यादव, कंप्यूटर ऑपरेटर सूरज सिंह सहित सफाई कर्मी मौजूद रहे।