
आजमगढ़ जनपद की सरायमीर पुलिस ने एक गांव की 4 किशोरी जो अचानक लापता हो गई थी, उन किशोरियों को को 24 घंण्टे के अन्दर अयोध्या से बरामद करने में कामयाबी हासिल की है, बता दें कि 11.06.2024 को एक किशोरी के पिता ने तहरीर दिया कि उसकी पुत्री एवं गाँव की अन्य 03 लड़किया, दिनाँक 11.06.24 को समय 12.20 बजे दोपहर में घर से बिना बताये कही चली गयी है, इसके सम्बन्ध में सरायमीर थाना पर मु0अ0सं0- 318/24 धारा 363 भादवि0 पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई, इसके बाद प्रभारी निरीक्षक सरायमीर यादवेन्द्र पाण्डेय द्वारा 04 लडकियों की बरामदगी हेतु 05 टीमों का गठन किया गया, प्रथम टीम प्रभारी निरीक्षक यादवेन्द्र पाण्डेय के नेतृत्व में, द्वितीय टीम उ0नि0 बासुदेव साहनी, तृतीय टीम उ0नि0 राजकुमार यादव चतुर्थ टीम उ0नि0 अभिषेक सिंह व पंचम टीम उ0नि0 देवचरण सिंह मय हमराह के नेतृत्व में रवाना हुई,
बरामदगी का विवरण–आज दिनांक 12.06.2024 को उ0नि0 देवचरण सिंह मय हमराह गुमशुदा लड़कियों की बरामदगी हेतु सुरागरसी करते हुए अयोध्या पहुंचे, जहां पर बिड़ला धर्मशाला गेट के पास से गुमशुदा 04 लड़कियों मौजूद मिली, गुमशुदा लड़कियों को बरामद कर के थाने ले आई,
पूछताछ का विवरण-लडकियों ने घर से नाराज होकर घूमने के लिये बाहर जाना बताया है ।