
माहुल(आजमगढ़)। अयोध्या में नवनिर्मित भव्य मंदिर में भगवान राम के मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के एक वर्ष पूरा होने पर बुधवार को माहुल में भजन कीर्तन किया गया।भाजपा नेता सुजीत जायसवाल आंसू के नेतृत्व में आयोजित इस भजन कीर्तन में लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। नगर के शिवा जी चौक पर यह भजन कीर्तन दोपहर 12 बजे शुरू हुआ। उसके बाद रात 12बजे इसका समापन हुआ। हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे की ध्वनि से पूरा नगर गुंजायमान रहा। जैसे ही शाम हुई प्राण प्रतिष्ठा के एक वर्ष पूरा होने की खुशी में लोग कीर्तन पंडाल के सामने नाचना गाना शुरू कर दिए और पटाखे छोड़ कर जश्न मनाया और प्रसाद लेकर घर गए। इस अवसर पर विक्रांत पाण्डेय,भाजपा नेता संतोष पांडेय, हौसला प्रसाद पाण्डेय, राम मिलन अग्रहरि, संतोष सोनी, अशोक यादव, रमेश राजभर, राहुल मोदनवाल आदि रहे।।