
फूलपुर आजमगढ़ तहसील सभागार और ब्लाक मुख्यालय पर शनिवार को सरकार की महत्वपूर्ण स्वामित्व योजना राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत घरौनी वितरण समारोह का आयोजन हुआ। तहसील एवं ब्लॉक सभागार में मुख्य अतिथि एमएलसी रामसूरत राजभर ने वजीराबाद और शेखपुर पिपरी में 93 लोगों को घरौनी प्रमाण पत्र वितरण किया ब्लाक मुख्यालय पर चकिया चक मुर्तुजा और मक्खापुर गांव के 377 लोगों को घरौनी प्रमाण पत्र वितरित की गई।मुख्य अतिथि एमएलसी रामसूरत राजभर ने कहा कि घरौनी प्रमाण पत्र पंचायती राज्य मंत्रालय द्वारा ग्रामीण इलाकों में भूमि स्वामित्व योजना के अन्तर्गत भूमिहीन किसानों के लिए यह योजना वरदान साबित होगा।भूमि संबंधित वाद-विवाद कम करने के लिए तथा भूमिहीन किसानों को उस प्रमाण पत्र के आधार पर बैंक से लोन लेने का हक मिलेगा।एसडीएम सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी ने बताया कि सरकार द्वारा यह योजना इस लिए लागू किया गया है,क्योंकि इस योजना के अंतर्गत ग्रामीण को इस घरौनी प्रमाण पत्र का लाभ उन्हें भविष्य में हमेशा मिलता रहे।उनके मकान का पंजीकृत स्वामी के साथ ही एक चौहद्दी निर्धारित करते हुए प्रमाण पत्र जारी किया गया है।ग्रामीण नागरिकों को ऋण एवं अन्य वित्तीय लाभ प्राप्त करने के लिए अपनी संपत्ति को एक वित्तीय परिसंपत्ति के रूप में इस्तेमाल किया जा सकेगा। जिससे वित्तीय स्थिरता मिल सकेगी।ग्रामीण नियोजन के लिए सटी भूमि अभिलेख तैयार हो सकेंगे।इस अवसर पर बार संघ अध्यक्ष विनोद कुमार यादव,खंड विकास अधिकारी विमला चौधरी संजय यादव,राजकुमार,गौरव यादव,आदि लोग मौजूद थे।