
लालगंज (आज़मगढ़ ) स्थानीय तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार व अधिकारियों की मनमानी से क्षुब्ध भाजपा पदाधिकारियों ने मंगलवार को भाजपा जिलाउपाध्यक्ष योगेंद्र राय की अध्यक्षता में तहसील परिसर में बैठक कर मुख्यमंत्री सहित अन्य पदाधिकारियों को शिकायती पत्र भेजकर तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार व अधिकारियों की मनमानी की जांच करा कर दोषी लोगों के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग किया। शिकायती पत्र में शहरीबंधा गाँव मे भूमाफिया प्रधानप्रतिनिधि द्वारा ग्रामसभा की सम्पत्ति पर अवैध कब्जा करने की शिकायत उपजिलाधिकारी से कई बार किया गया, परन्तु लेखपाल की साजिश में उपजिलाधिकारी द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गयी। कटौली गाँव मे सहाबुद्दीन की विवादित जमीन पर मुकदमे के दौरान विपक्षी को कब्जा करा कर निर्माण करा दिया गया । रेतवा चंद्रभानपुर में विनोद चौहान की विवादित भूमि में दौरान मुकदमा विपक्षी को कब्जा करा कर निर्माण करा दिया। श्रीकान्तपुर (कसड़ा ) में 5 बीघा जमीन पर प्रधान द्वारा अपने चहेतों को कब्जा करा दिया गया । जिसकी शिकायत करने पर उपजिलाधिकारी व तहसीलदार द्वारा कब्जेदारों से मिलीभगत होने के कारण कोई कार्यवाही नही की गयी। इसी प्रकार तमाम शिकायतें की गयी । जिसपर आज तक कोई कार्यवाही नहीं कि गयी । भूमि का सीमांकन करने में राजस्व निरीक्षकों द्वारा बिना मोटी रकम लिए सीमांकन न करने की शिकायत, बिना मोटी रकम लिए लेखपालों द्वारा फाट/रंग भेदी नक्शा न बनाने, आदेशों की अमलदारामद कई महीने तक न करने सुबिधा शुल्क मिलते ही कर देने सहित कई अन्य शिकायतों के सन्दर्भ उपजिलाधिकारी व तहसीलदार को अवगत कराया गया, परन्तु कोई कार्यवाही न होने से कार्यकर्ताओ में कुंठा की भावना पनपने लगती है ।पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश महामंत्री, क्षेत्रीय अध्यक्ष व जिलाध्यक्ष को पत्र भेजकर पूरे प्रकरण की जांच करा कर दोषी लोगों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने की मांग किया है । बैठक में नगेन्द्र सिंह, राम नयन सिंह, प्रमोद राय, ओमप्रकाश सिंह, डॉ जे पी एन तिवारी, राजेश विश्वकर्मा, उमाकांत तिवारी, अशोक कुमार गुप्ता, शिनोद मौर्य, अनिलराज, रामचेत चौरसिया, राकेश सरोज, पंकज राय सहित काफी संख्या में पदाधिकारी उपस्थित थे।