
महराजगंज आजमगढ़ नगर पंचायत महराजगंज में रविवार की रात्रि नये चौक से पुराने चौक के रास्ते पर स्थित रॉयल कलेक्शन नाम की एक बड़े कपड़े की दुकान में अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई, जिससे दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया | इस घटना ने आसपास की दुकानों को भी प्रभावित किया, जिससे व्यापक नुकसान हुआ| प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग रात्रि करीब 12:25 बजे लगी और तेजी से फैल गई | स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई| स्थानीय लोगों ने 12:49 बजे दमकल विभाग को सूचना दी | स्थानीय दमकल विभाग की दो गाड़ियां महज 4-5 मिनट मौके पर पहुंचीं और आग की भीषण स्थिति को देखते हुए जिले सहित आस पास के दमकल विभाग को सूचित किया जिसपर आस पास के दमकल विभाग सात गाड़िया मौके पर पहुँच आग बुझाने में जुट गए और घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया| आग को बुझाने में दमकलकर्मियों और स्थानीय निवासियों को भारी कठिनाईयों का सामना करना पड़ा | इस आग में दुकान में रखा कपड़े का पूरा स्टॉक जलकर खाक हो गया| दमकल विभाग के अग्निशमन अधिकारी द्वितीय बनारसीदास व एल एफ एम हरिश्चन्द्र चौहान ने बताया कि उक्त दुकान इतनी बड़ी होने के बावजूद भी मानक के अनुरूप अग्निशमन उपकरण नहीं होने से आग पर काबू पाने में कभी दिक्कतों का सामना करना पड़ा |उन्होंने बताया कि पुरे महराजगंज स्थित बड़ी व छोटी दुकानों की यही स्थिति है जबकि विभाग द्वारा कई बार इसके लिए निर्देश व जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है | उन्होंने बताया कि विभाग की त्वरित कार्यवाही व स्थानीय लोगों की मदद से आग को फैलाने से रोकने में सफलता मिली और किसी प्रकार की जन हानि नहीं हुई परन्तु दुकानदारों की अग्निशमन उपकरण के प्रति अनदेखी किसी बड़े दुर्घटना को जन्म देने की संभावना प्रबल कर सकती है | इस तरह की दुर्घटना को टालने के लिए विभाग का सहयोग व्यापारिओं को भी करना होगा। दुकानदार ने बताया कि उनका दुकान के सामान के साथ साथ तीन मंजिला बिल्डिंग को भी भारी नुकसान पहुंचा है | आसपास की दुकानों को भी आग के कारण नुकसान पहुंचा है | हालांकि, राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई |दमकल विभाग और पुलिस ने आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है| प्रारंभिक जानकारी के अनुसार शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना जताई जा रही है| स्थानीय कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंचकर दमकल विभाग के साथ मोर्चा संभाल लिया और बड़ी मुश्किल से स्थिति को सामान्य किया |इस घटना ने इलाके के व्यापारियों और निवासियों में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है |प्रशासन ने व्यापारियों से सतर्कता बरतने और अग्निशमन उपकरणों को दुकान में रखने की अपील की है |