
माहुल (आजमगढ़) स्थानीय नगर के प्रतिष्ठित डीपीएस पब्लिक स्कूल में रविवार को स्वागत सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय से निकलकर प्रोफेसर,प्रवक्ता और अध्यापक बने तीन होनहारों का अंगवस्त्र और माला पहना कर जोरदार स्वागत किया गया। डीपीएस पब्लिक स्कूल से इंटरमीडिएट उत्तीर्ण कर चुके यहां के छात्र हिमांशु श्रीवास्तव का चयन असिस्टेंट प्रोफेसर डीएवी पीजी कालेज आजमगढ़, बृजभान बिंद का बिहार प्रदेश में प्रवक्ता और प्रणव पाण्डेय का चयन सहायक अध्यापक पद पर हुआ। जिससे विद्यालय में खुशी का माहौल व्याप्त है।जिस समय विद्यालय परिवार द्वारा इन तीनों होनहारों को माला पहनाकर और अंगवस्त्र देकर स्वागत किया गया उस समय छात्र छात्राओं की तालियों की ध्वनि से पूरा विद्यालय गूंज उठा। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक अजय श्रीवास्तव ने कहा कि इन तीनों ने प्राथमिक शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा के विशिष्ट पद को प्राप्त कर विद्यालय परिवार का मस्तक ऊंचा किया है। यह गर्व की बात है। उन्होंने छात्रों को निरंतरता के साथ एकाग्र मन से अध्ययन करने के लिए प्रेरित किया और कहा कि यही एक मात्र सफलता की कुंजी है इस अवसर पर अंजू श्रीवास्तव, हिमांशु श्रीवास्तव, वंशिका श्रीवास्तव, शैलेंद्र यादव, आद्या प्रसाद यादव के साथ ही साथ विद्यालय के समस्त छात्र और छात्राएं उपस्थित रही।।