
(अतरौलिया) आजमगढ़ । स्थानीय थाने के उ0नि0 जफर अयूब, उ0नि0 अजय कुमार सिंह हमराहियों के साथ ग्राम गोपालीपट्टी तिराहा नहर की पुलिया पर संदिग्ध वाहन व संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कर रहे थे, इसी दौरान मुखबीर ने सूचना दिया कि दो व्यक्ति चोरी की दो मोटर साईकिल को बेचने के लिये चैनपुर (जनपद अम्बेडकर नगर) से आ रहे है, जो एदिलपुर पुलिया होते हुए गुजरने वाले है। इस सूचना पर उ0नि0 जफर अयूब, उ0नि0 अजय कुमार सिंह मय हमराह एदिलपुर पुलिया पहुंचे जहां से 02 मोटर साईकिल सहित 02 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया । पकड़े गए आरोपियों में गिरफ्तार राजन पाण्डेय पुत्र रामदत्त पाण्डेय नि0 बिछैला थाना जैतपुर जनपद अम्बेडकर नगर व दूसरा आदर्श मिश्रा पुत्र प्रमोद उर्फ जटाशंकर मिश्रा निवासी उधौपट्टी थाना जैतपुर जनपद अम्बेडकर नगर शामिल हैं । पुलिस ने इन दोनों के पास से एक-एक मोटरसाइकिल भी बरामद किया है, वहीं अभियुक्त राजन पाण्डेय की निशानदेही पर ग्राम आशापार थाना जैतपुर अम्बेडकर नगर से चोरी का 1 जनरेटर बरामद किया है । बता दें कि दिनांक 29.04.2024 को सन्तोष शर्मा पुत्र शंकर शर्मा निवासी पेडरा पो0 बढ़या थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़ द्वारा थाना स्थानीय पर तहरीर दिया गया था कि दिनांक 28.04.2024 को अपनी बाइक (नं0 H.F डिलेक्स U.P 50 V 1131) को बढ़या बाजार स्थित अपनी दुकान के सामने खडी कर आवश्यक सामान लेने बाजार चला गया वापस आकर देखा तो किसी अज्ञात व्यक्ति ने वादी की बाइक चोरी कर लिया गया है । जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 147/24 धारा 379 भादवि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 जफर अयूब प्रारम्भ किया गया था । गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि उनका एक गिरोह है। जिसके सदस्य मिलकर आजमगढ़ और आस-पास के जनपदों में चोरी की घटनाएं करते है। दिनांक 28.05.2024 को 1- राजन पाण्डेय पुत्र रामदत्त पाण्डेय निवासी बिछैला थाना जैतपुर जनपद अम्बेडकर नगर व आदित्य शुक्ला पुत्र विनोद शुक्ला निवासी गोपालपुर थाना जैतपुर जनपद अम्बेडकर नगर ने मिलकर बढ़या बाजार से 01 मोटर साइकिल चोरी किया था तथा जनपद जौनपुर से 01 मोटर साइकिल चोरी किये थे तथा 01 जनरेटर जनपद अम्बेडकर नगर से चोरी किया था ।