
(मार्टीनगंज) आजमगढ़ । विधान सभा क्षेत्र दीदारगंज के शारदा सहायक खंड 32 नहर की पटरी पर बना महुवारा खुर्द- भोरभऊ मार्ग दूरी लगभग 10 किमी पिच मार्ग के दिन कब बहुरेंगे। मार्ग पर असंख्य गड्ढे बन गए हैं, मार्ग की गिट्टियां उखड़ कर मार्ग के दोनों तरफ बिखर गई हैं, आने जाने वाले क्षेत्रीय लोगों को घोर कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है मार्ग से प्रतिदिन सैकड़ो गांव के लोग इस मार्ग से सायकिल, मोटरसाइकिल, चार पहिया वाहनों से तथा पैदल अपनी यात्रा पूरी करते हैं। हल्की सी भी वर्षा हो जाने से मार्ग में बने गड्ढ़ो में पानी भर जाता है, और चलनें वाले वाहनों से गड्ढ़ो के पानी के छीटे से कभी कभी राहगीरों के कपड़े भी खराब हो जाते है। कोई भी जन प्रतिनिधि इसकी सुधि लेने वाला नहीं है। सिर्फ चुनावों में जन सम्पर्क करनें वाले राजनितिक दलों के प्रत्याशी सिर्फ आश्वासन की घुट्टी पिलाते हैं, और चुनाव हो जाने के बाद चुने हुए जनप्रतिनिधि दिए हुए आश्वासन को भूल जाते हैं। अब जब वर्षा होने में चंद दिन ही बाकी है, तब राहगीरों को मार्ग की चिंता होना स्वाभाविक है, क्षेत्र के लवकुश सिंह, प्रवीण यादव, मोहन राजभर, रमेश पाठक, हरगोविंद चौहान, अमृत लाल गौतम , अखिलेश चौहान, भागवत सोनकर आदि ने मार्ग को अविलम्ब बनाए जानें की विभाग से मांग की है।