
मुबारकपुर आज़मगढ़मदरसा अशरफिया सिराजुल उलूम नेवादा मुबारकपुर में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों को निःशुल्क स्कूल बैग वितरण का एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्याम सुंदर चौहान राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय चौहान महासभा एवं अभयनाथ राय राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रभारी उत्तर प्रदेश दिल्ली पंजाब थे। कार्यक्रम का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रेरित करना और उन्हें शैक्षिक सुविधाओं में सहायता प्रदान करना था। मुख्य अतिथि श्याम सुंदर चौहान ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला और समाज के हर वर्ग को शिक्षा के लिए जागरूक होने का आह्वान किया। कार्यक्रम में बच्चों के बीच 200 से अधिक स्कूल बैग वितरित किए गए। इसके साथ ही बच्चों और उनके अभिभावकों को शिक्षा के प्रति सकारात्मक सोच रखने के लिए प्रेरित किया गया। अंत में संस्था के प्रबन्धक एवं प्रधानाचार्य ने मुख्य अतिथि और सभी आगंतुकों का धन्यवाद व्यक्त किया। इस अवसर पर मदरसा प्रबंधन समिति के प्रबंधक हाजी हफीजुर्रहमान , उपप्रबंधक हाजी मंज़ूरुल हसन, शकील अहमद सेठ, शम्सुज़्ज़मां मेंबर नगर पालिका परिषद मुबारकपुर, मोहम्मद तारिक़, नदीम अहमद, वसीम अख्तर अमिलो, मोहम्मद सलीम एवं संस्था के समस्त शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।