
लालगंज आजमगढ़ अधिवक्ता की बाइक चोरी होने से आक्रोशित अधिवक्ताओं ने मंगलवार को तहसील में चक्रमण कर उपजिलाधिकारी/क्षेत्राधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया।दी बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अशोक कुमार अस्थाना की बाइक शनिवार को तहसील परिसर से चोरी हो गयी है।तीन दिन बाद भी बाइक का पता नही चलने से आक्रोशित अधिवक्ताओं ने मंगलवार को नगेन्द्र सिंह एडवोकेट के नेतृत्व में तहसील परिसर में चक्रमण कर प्रदर्शन किया तथा शनिवार तक बाइक बरामद करने के सन्दर्भ में उपजिलाधिकारी की अनुपस्थिति में नायब तहसीलदार विरेन्द्र कुमार ज्ञापन दिया।प्रदर्शन करने वालों में समर बहादुर सिंह, धर्मेश पाठक, सूर्यमणि यादव, सुनीश कुमार श्रीवास्तव, प्रसिद्ध नरायन सिंह, राम सेवक यादव, सुधीर कुमार श्रीवास्तव, विजय प्रकाश पाण्डेय, ओमप्रकाश वर्मा, इन्द्रभानु चौबे, अशोक कुमार अस्थाना, राजनाथ यादव, राजेन्द्र लाल श्रीवास्तव, रामस्वारथ,मनोज कुमार राय, लल्ले मिश्रा, देवेन्द्र नाथ पाण्डेय सहित काफी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित थे।