
बंगाल । आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के पांडेश्वर थाना पुलिस ने क्षेत्र में पेट्रोलिंग के दौरान रेलवे स्टेशन के पास से पुलिस ने 25 किलो गांजा के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है, गिरफ्तार दोनों लोग मुर्शिदाबाद के रहने वाले हैं, दोनों लोगों को सोमवार आसनसोल कोर्ट में पेश किया गया, दोनों को गिरफ्तारी के बाद तलाशी के दौरान उनके पास से 25 किलो गांजा बरामद हुआ। गिरफ्तार किये गये लोगों के नाम वशीजुल हक और इंजमाउल हक बताया गया। दोनों मुर्शिदाबाद जिले के रहने वाले हैं, दोनों लोगों को पुलिस हिरासत में लेकर आगे की पूछताछ कर रही है और यह पता कर रही है कि यह गांजा कहां से लाया गया और इसे कहां सप्लाई करना था इसमें और कौन-कौन शामिल है ताकि उनके पूरे नेटवर्क को पकड़ सके, पांडेश्वर थाना के प्रभारी मानव घोष के कार्यभार संभालने के साथ ही थाना क्षेत्र में पुलिस पेट्रोलिंग के साथ-साथ आम जनता की सुरक्षा के लिए विशेष पुलिसिया व्यवस्था की गई है, इसके साथ ही अवैध गतिविधियों पर पुलिस की पैनी नजर है ।