
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय चेयरमैन इमरान प्रतापगढ़ी ने तत्काल प्रभाव से उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक विभाग की प्रदेश,ज़िला और शहर कमेटियों को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया है। उन्होने बताया नई विस्तारित कमेटी का गठन जल्द ही किया जायेगा। इसके पूर्व उत्तर प्रदेश कांग्रेस की प्रदेश जिला शहर एवं ब्लॉक सहित सभी कमेटियों को भंग किया जा चुका है जिसका अभी तक गठन नहीं हो पाया है। ऐसा माना जा रहा है कांग्रेस संगठन में निष्क्रिय पड़े पदाधिकारियों को हटाकर नए सिरे से संगठन को खड़ा करने के लिए तेजी से काम कर रही है। यह भविष्य मे ही पता चल सकेगा कि कांग्रेस की आने वाली नई कमेटी के पदाधिकारी कांग्रेस को आमजन से जोड़ने में कितना सफल हो पाते हैं और कांग्रेस के खोए हुए जनाधार को वापस कर पाने में कितना सफल हो पाते हैं।