
यूपी में जौनपुर पुलिस ने जहां एक लाख रुपए के इनामिया को मुठभेड़ में ढ़ेर कर दिया वहीं मुजफ्फरनगर में बिहार के 2.25 लाआ रुपए के इनामिया को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया, इनामिया नीलेश राय का बिहार एसटीएफ और नोएडा एसटीएफ ने मिलकर एनकाउंटर किया है, बिहार पुलिस को सूचना मिली कि नीलेश राय मुजफ्फरनगर में छुपा हुआ है, इसके बाद बिहार एसटीएफ और नोएडा एसटीएफ ने मिलकर एक टीम बनाई, जैसे ही पुलिस नीलेश राय के ठिकाने के करीब पहुंची, फायरिंग शुरू हो गई, इसके बाद पुलिस की ओर से भी जवाबी कार्रवाई में इनामी बदमाश ढेर हो गया, नीलेश राय बेगूसराय के फुलवरिया के बारो गांव का रहने वाला था, वह कई मामलों में वॉन्टेड चल रहा था, पुलिस पर गोली चलाने के बाद से वह बिहार एसटीएफ के निशाने पर आ गया था।