
(महराजगंज) आजमगढ़ । विश्व पर्यावरण दिवस पर बुधवार को जनपद में जगह-जगह पौधे रोपे गए, और लोगों को इसके लिए जागरूक भी किया गया। विकास खण्ड कोयलसा में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया, खण्ड विकास अधिकारी पवन कुमार सिंह, हरिकेश परमार सहायक विकास अधिकारी
सहकारिता अमरजीत सिंह, सहायक विकास अधिकारी पंचायत और उपस्थित कर्मचारियों के द्वारा वृक्ष लगाकर पर्यावरण को सुरक्षित रखने का संकल्प किया गया, इस दौरान नारा दिया गया कि

” धरती करें यही पुकार
वृक्ष लगाकर करें श्रृंगार”
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विकासखंड में बरगद, पीपल व पाकड़ आम का पौधा लगाया गया । साथ ही पौधा रोपण कर आक्सीजन संरक्षित करने का लक्ष्य रखा गया। वृक्ष को लगाया इस दौरान पौधों को देखभाल करने का संकल्प भी लिया गया ।