
अतरौलिया आजमगढ़ युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल के तत्वावधान में तीन दिवसीय खण्ड स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 28 व 29 नवम्बर 2024 को स्थान सेल्हरापट्टी खेल मैदान के प्रांगण में होगा। खेल विधा एथलेटिक्स कबड्डी वॉलीबाल ,कुश्ती भारोत्तोलन ,बैटमिंटन फुटबॉल और जूडो की प्रतियोगिता होगी ।इस खेलकूद में भाग लेने वाले प्रतियोगी 27 नवम्बर को सुबह 10 ,00 बजे से शाम 4,00 बजे तक सेल्हरा पट्टी खेल ग्राउंड पर प्रतियोगी अपना रजिस्ट्रेशन कराना सुनिश्चित करे । समस्त प्रतिभागियों को सूचित किया जाता है कि खेल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को अपना आधार कार्ड साथ ले कर आना जरूरी है। उक्त आशय की जानकारी क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी अनीश कुमार मौर्य ने दी ।