
आजमगढ़ जनपद के महराजगंज ब्लाक परिसर में 14 जोड़ों लिए अग्नि के सात फेरे, अफसर और जनप्रतिनिधियों ने आर्शीवाद संग किया विदा
आजमगढ़ । शहनाई और बैंड के साथ मंगल गीतों की ध्वनि, अलग-अलग अग्निकुंड और विद्वानों के मंत्रोच्चार के बीच माहौल खुशनुमा था, लग रहा था कि सबका घर एक जगह आ गया हो। एक तरफ लोग जलपान कर रहे थे, तो उसके बाद मंडप में सुखद पल आंखों में कैद करने के लिए हाजिर। मौका था मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह का, और स्थान था महराजगंज ब्लाक परिसर । यहां रविवार को 14 जोड़े अग्नि के सात फेरे लेकर एक-दूजे के हो गए। एक-दूसरे को वर माला पहनाकर जीवन भर साथ निभाने का संकल्प लिया। रीति-रिवाज के बीच दूल्हा-दुल्हन ने नवजीवन में प्रवेश किया। वहीं नात-रिश्तेदार और14 दोस्त भी जश्न में शामिल रहे । गीत-गवनही हुई, तो दूल्हा और उनके परिवार के लोगों को मधुर गीतों से गारियां भी मिलीं। इस बीच उन्हें उपहार भी प्रदान किए गए। विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख बिलरियागंज रमेश यादव ने कहा कि सरकार का सराहनीय कार्य है। इस कार्यक्रम के माध्यम से गरीब बेटियों के हाथ पीले कराए जा रहे हैं। ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि पारस नाथ यादव ने वर-वधु को आशीर्वाद देते हुए उनके मंगल जीवन की कामना की। खंड विकास अधिकारी राम सुमिरन ने अपने आशीर्वचन में कहा कि सरकार गरीबों को योजनाओं से लाभान्वित कर उन्हें सम्मान देने का कार्य कर रही है । यद्यपि 26 जोड़ों का रजिस्ट्रेशन कराया गया था, जिसमें से 14 जोड़े का आज विवाह कराया गया। इसमें महाराजगंज के 6, बिलरियागंज 6, हरैया ब्लाक के 2 जोड़े सम्मिलित हुए। प्रत्येक जोड़े को 35 हजार रुपये और सामान भरा बक्सा व अन्य उपहार दिए गया । मुकेश कुमार यादव, पुष्पा, शम्भू प्रसाद, अलोक मिश्रा, शिवानंद यादव, विनोद कुमार मिश्रा, ओमप्रकाश तिवारी और ब्लॉक के कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।