
माहुल आज़मगढ़ शनिवार लगभग 11:00 बजे अहरौला, माहुल, पवई, सहित भाजपा के दर्जन भर पदाधिकारी अहरौला थाने पर पहुंच गए थाना अध्यक्ष और वहां मौजूद पुलिसकर्मियों से जमकर कहासुनी हुई भाजपाईयों ने पुलिस कर्मियों पर गंभीर आरोप लगाया है। मौके पर भाजपा लालगंज जिला मंत्री दिलीप बघेल, जिला कार्य समिति सदस्य अजय श्रीवास्तव, माहुल मंडल अध्यक्ष विमलेश पांडेय, पवई मंडल अध्यक्ष मनीराम यादव, अहरौला मंडल अध्यक्ष रविंद्र सिंह, पूर्व प्रतिनिधि रहे सुधीर राजभर, उमाशंकर मिश्र, बड़ी संख्या में भाजपा के बूथ अध्यक्ष और पदाधिकारी थाने पर पहुंच गए आरोप है कि शुक्रवार शाम दुर्वासा मले में थाना क्षेत्र अंतर्गत गजड़ी गांव में एक व्यक्ति द्वारा साइकिल स्टैड पर्ची पर लिखा मूल्य से दो गुना पैसा वसूल कर रहा था और दो गुना पैसा ना देने पर लोगों से हाथा पाई भी कर रहा था जिसकी शिकायत भाजपा कार्यकर्ता शीतला निषाद के द्वारा मौके पर बैठे होमगार्ड से की गई थी होमगार्डों ने इसकी शिकायत मौजूद थाने के दो कांस्टेबलों को दी आरोप है कि बिना किसी कारण दोनों कांस्टेबल द्वारा शीतला निषाद को मारपीट कर उनके पास मौजूद ₹4000 भी छीन लिए और बिना किसी शिकायत और तहरीर के शीतल निषाद को लाकर थाने पर बैठा दिया शीतला निषाद का आरोप था की पहले भी पुलिस के लोगों ने मारा थाने पर भी लाकर हमें जबरिया मोबाइल व बाईक चोरी की बात कबूल करने के लिए कहा और उत्पीड़न किया। कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी का आरोप है छोड़ने की एवज में थानाअध्यक्ष ने अपने एक फॉलोवर के द्वारा ₹20000 मांगे कार्यकर्ता ने बताया रात में हम लोगों को एटीएम से पैसा नहीं मिला किसी तरह आठरह हजार की व्यवस्था कर सकें लेकिन एक पदाधिकारी का कहना हैं फालोवर के माध्यम से थानाअध्यक्ष का संदेश आया की पैसा लेने के बाद भी 151 की करवाई होगी जिस पर पैसा ना देने का निर्णय हुआ। शनिवार बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ता थाने पर पहुंच गये थाने का घेराव कर दिया इस बीच जमकर भाजपाइयों और पुलिस के बीच नोक झोंक हुई कई घंटे तक चले मामले के बाद भाजपाई थाने पर धरने पर बैठने के लिए प्लास्टिक मंगाई थानाध्यक्ष अहरौला मनीष पाल को बैकफुट पर आना पड़ा बैठायें भाजपाई को छोड़ने को तैयार हुए। शीतला निषाद ने पुलिस पर आरोप लगाया और तहरीर दी शीतला निषाद का सीएचसी में मेडिकल कराया गया। यहां से डॉक्टर ने शीतला निषाद को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है। शीतला निषाद के द्वारा अहरौला थाना पर दो पुलिस कर्मियों पर मारने पीटने व चार हजार रुपए नकद छिनने की तहरीर दी है।।