
फूलपुर आजमगढ़ लोक आस्था और सूर्य उपासना के चार दिवसीय छठ महापर्व के तीसरे दिन गुरुवार को व्रती महिलाओं ने अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को पहला अर्घ्य अर्पित किया।फूलपुर तहसील के नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रो के कुँवर नदी और पोखरे पर पानी में खड़े होकर अर्घ्य देते हुए उन्होंने संतान और पति के सुख समृद्धि और मंगल की कामना किया।रंगीन झालरों से सजे पौराणिक स्थल दुर्वासा धाम के संगम,फूलपुर नगर के नाग बाबा पोखरा,फूलपुर के सोनकर बस्ती फूलपुर के गढ़वा घाट,अम्बारी के राधा कृष्ण मंदिर,शाम चार बजे से माथे पर फल फूल आदि से लदे दऊरी और सूप लेकर गाजे बाजे के साथ ब्रती महिलाओं और श्रद्धालुओं का क्षेत्र के विभिन्न गावों से आना शुरू हुआ। कुछ देर बाद परिसर श्रद्धालुओं से खचाखच भर गया।इस दौरान छठ मैया के गीतों से पूरा इलाका गूंज उठा।उसके बाद अपनी अपनी वेदियों के पास ब्रतियो द्वारा धूप दीप प्रज्वलित कर भगवान भास्कर और छठी मैया की पूजा अर्चना की गई।भगवान भास्कर की स्थापित मूर्ति की लोगों ने पूजन अर्चन किया।छठ मैया के जयकारे से पूरा क्षेत्र गूंज उठा।तत्पश्चात पानी में खड़े होकर अस्ताचल सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया।इस अवसर पर एसडीएम सुरेन्द्र नारायण त्रिपाठी,कोतवाल शशिचन्द चौधरी,एसआई दिनेश त्रिपाठी, महिला एसआई प्रियंका तिवारी राजेश पांडेय राजेश मोदनवाल दुर्गेश अग्रहारी,सभी कमेटी लोग मौजूद थे।