
मार्टीनगंज-आजमगढ़ दीदारगंज क्षेत्र के पुष्पनगर, हारुनपुर,हैदराबाद, बूंदा, मीरअहमदपुर तिलक, मतलूबपुर पुर, नूरपुर, खरसहन, पल्थी, खेतापटी, आदि गांव की व्रती महिलाओं ने छठ पूजा के तीसरे दिन गुरुवार को गाजे बाजे संग छठ मैया के गीत गाते हुए टोलियों मे पुरुषो के साथ जो कि बांस की दूउरी में छठ पूजा सामग्री जैसे गन्ना ,कपूर, दीपक, अगरबत्ती, बाती, कुमकुम, चंदन, धूपबत्ती, माचिस, फूल, हरे पान के पत्ते, साबुत सोपाड़ी, शहद,अदरक का हरा पौधा,हल्दी,मूली ,पानी वाला नारियल, अक्षत, बड़ावाला मीठा नीबू , शरीफा, केला, नाशपाती, शकरकंद, मिठाई, पीला सिंदूर , घी, गुड़, गेंहू, चावल का आटा आदि को पुरुष अपने शिर पर रखकर जलाशयों पर लेकर पहुंचे जहां पर शारदा सिंहा के गाए हुए छठ मैया के गीत को ध्वनि बिस्तारक यंत्रों के माध्यम से बजाया जा रहा था दीदारगंज थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार दलबल के साथ शांति ब्यवस्था बनाए रखने के लिए क्षेत्र भ्रमण कर रहे थे ।महिलाओं ने डूबते सूर्य को सज-धज कर अपने-अपनें गांव के करीब स्थित जलासयों नदियों, नहरों में खड़े होकर अस्तलाचल गामी भगवान सूर्य की आराधना कर अर्घ्य दिया।