
लालगंज (आज़मगढ़ )स्थानीय नगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में वृहस्पतिवार की शाम व्रती महिलाओं ने जलाशय में जा कर अपने परिजनों संग अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ दिया ।जलाशयों के पास मेला सा दृश्य लगा रहा ।सूर्योपासना का महापर्व षष्ठी व्रत (छठ पूजा )को ले कर लोगो मे काफी उत्साह देखा गया ।पूजा सामाग्री ,फल आदि की खरीददारी हेतु बाजार में भीड़ उमड़ पड़ी जिसके कारण बाजार में पैदल चलना मुश्किल हो गया था ।पुलिस विभाग द्वारा सभी वाहनों का प्रवेश भीड़ भाड़ वाली एरिया में प्रतिबंधित कर दिया गया था ।बृहस्पतिवार को शाम होते ही श्रद्धालु महिलाएं अपने परिजनों संग गाजा -बाजा के साथ गीत गाते हुए जलाशयों के तरफ जाने लगी ।जलाशयों में प्रवेश कर व्रती महिलाएं अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ दे कर मंगल कामना हेतु प्रार्थना किया ।स्थानीय नगर में हनुमानगढ़ी व घमड़िया पोखरे पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी हुई थी ।शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी बराबर चक्रमण कर रहे थे ।सूर्य के अस्त हो जाने के बाद व्रती महिलाएं छठी माता का गीत गाते हुए अपने -अपने घरों को वापस चली गयी ।नगर पंचायत द्वारा जलाशयों के आस पास विशेष साफसफाई करके चूना आदि का छिड़काव करके लाइट आदि की व्यवस्था की गयी थी ।