
फरिहा आजमगढ़ गंभीरपुर थाना क्षेत्र एवं शिक्षा क्षेत्र ठेकमा के प्राथमिक विद्यालय मुड़हर में अज्ञात चोर रसोईघर का ताला तोड़कर उसके अंदर रखा सिलेंडर व गैस चूल्हा लेकर फरार हो गए। इसके संदर्भ में विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने गंभीरपुर थाने में तहरीर दी है। जानकारी के मुताबिक धनतेरस दीपावली का अवकाश होने पर विद्यालय के अध्यापक विद्यालय बंद करके अपने घर चले गए कई दिन के अवकाश के बाद सोमवार को शिक्षा क्षेत्र ठेकमा के प्राथमिक विद्यालय मुडहर के प्रधानाध्यापक विद्यालय पहुंचे तो उन्होंने रसोई घर का ताला टूटा हुआ देखा उन्होंने इसकी सूचना तुरंत ग्राम प्रधान, वह पीआरबी 112 को दिया सूचना पर पहुंची गंभीरपुर पुलिस जांच पड़ताल मे जुट गई। प्रधानाध्यापक ने अज्ञात चोरों के खिलाफ गंभीरपुर थाने में तहरीर दी है।