
लालगंज (आज़मगढ़ ) गाजियाबाद की घटना से आक्रोशित अधिवक्ताओं ने सोमवार को राज्य विधिज्ञ परिषद उत्तर प्रदेश के आह्वान पर विरोध प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी श्याम प्रताप सिंह को दिया। स्थानीय अधिवक्ताओं ने दी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नगेन्द्र सिंह के नेतृत्व में नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी श्याम प्रताप सिंह को दिया।इस अवसर पर नगेन्द्र सिंह ने बताया कि जिला जज गाजियाबाद के इशारे पर पुलिस ने न्यायालय कक्ष में अधिवक्ताओं के ऊपर लाठीचार्ज करके न्यायिक व्यवस्थाओं का माखौल उड़ाया है दोषी लोगो के विरुद्ध अबिलम्ब कार्यवाही की जाय ,घायल अधिवक्ताओं को इलाज हेतु समुचित धनराशि दिया जाय।तथा अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाय ।माँगो के पूरा न होने पर आंदोलन और तेज किया जाएगा।प्रदर्शन कर ज्ञापन देने में समर बहादुर सिंह,धर्मेश पाठक,राम अनुज यादव,कैलाश सिंह, ओमप्रकाश वर्मा,राजेन्द्र प्रसाद सिंह, प्रसिद्ध नरायन सिंह, राजनाथ यादव,इन्द्रभानु चौबे,सुनीश कुमार श्रीवास्तव, सन्तोष कुमार सिंह,राम स्वारथ ,अन्जनी सिंह, लल्ले मिश्रा,देवेन्द्र नाथ पाण्डेय,शिव प्रकाश यादव,राजेश सिंह,देवधारी राय,विनय चतुर्वेदी,प्रीतम सिंह,अंकुरमिश्रा,अतुल सिंह,सहित काफी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित थे।