
उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, 40 वर्ष से चल रहे एक जमीनी विवाद को लेकर युवक की तलवार से हत्या कर दी गई प्राप्त जानकारी के अनुसार जौनपुर मुख्यालय से 7 किलोमीटर दूर कबीरूद्दीन पुर गांव की घटना है, मृतक अनुराग यादव उर्फ छोटू उम्र 17 वर्ष पुत्र रामजीत यादव निवासी कबीरूद्दीन पुर इंटरमीडिएट का छात्र एवं ताइक्वांडो खिलाड़ी था, जमीनी विवाद को लेकर आज 30 अक्टूबर 2024 को सुबह दोनों पक्षों में झड़प हुई थी इस मामले को लेकर हत्यारे ने तलवार से किशोर की गर्दन काटकर धड़ से अलग कर दिया और मौके से फरार हो गया, इस घटना से पूरे क्षेत्र में कोहराम मच गया, मौके पर तीन थानो की फोर्स पहुंची, जिलाधिकारी और एसपी ने मौके पर पहुंचकर मृतक के परिवार जनों से मुलाकात की जिलाधिकारी ने एडीएम को जमीनी विवाद की जांच कर तीन दिन में रिपोर्ट देने के लिए निर्देशित किया है, एसपी के अनुसार जमीनी विवाद को लेकर युवक की हत्या हुई है कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।