
पटाखों की दुकानों को पुलिस ने कराया बन्द
माहुल आजमगढ़ माहुल बाजार में छापेमारी की डर से दूसरे दिन भी सोमवार को दोपहर बाद दुकानें धड़ाधड़ बन्द हो गए उधर पुलिस ने बिना अनुमति पटाखा बेच रहे लोगों की दुकानों को माहुल पुलिस ने बन्द करा दिया। सरकार के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा विभाग दीपावली पर्व पर नकली मिठाई का कारोबार करने वाले व्यापारियों के खिलाफ जबरदस्त छापेमारी अभियान चला रहा। माहुल में दोपहर बाद जैसे ही इन व्यापारियों को छापेमारी की सूचना मिली वे अपने अपने प्रतिष्ठान बन्द कर दिए। इसी तरह रविवार को एक बजे दिन से शाम पांच बजे तक ये व्यापारी दुकान बन्द रखे थे जैसे ही इन्हें यह सूचना मिली कि छापेमारी करने वाली टीम आएगी फिर ये अपने अपने प्रतिष्ठान बंद कर दिए। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि ये छापेमारी का नाटक सिर्फ इस बाजार में हो रहा। अगर ये इन पर कार्यवाही करना चाहते है तो इनके कारखानों और गोदामों में छापेमारी करें। इसी तरह बिना अनुमति पटाखे बेच रहे आधा दर्जन दुकानदारों की दुकानों को उपजिलाधिकारी फूलपुर सुरेंद्र नाथ तिवारी के निर्देश पर चौकी प्रभारी माहुल सुधीर सिंह और क्षेत्रीय लेखपाल सुग्रीव तिवारी ने बन्द करा दिया जिससे बाजार में हलचल रही।