
फूलपुर आजमगढ़ दीपावली के त्योहार के अवसर पर खाद्य पदार्थों के मिलावट की आशंका को देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड में है। इसके लिए प्रशासनिक अधिकारी के साथ खाद्य सुरक्षा विभाग ने जांच पड़ताल तेज कर दी है।सोमवार एसडीएम सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी और फूड इंस्पेक्टर संजय तिवार फूलपुर नगर में रिलायंस टावर के पास एक मिष्ठान बनाने वाले रूम पर छापा मारा जहां काफी तादात में मिष्ठान को बनाकर पैकिंग की जा रही थी।छापेमारी के चलते नगर में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई।टीम ने यहां से एक कारोबारी के गुलाब जामुन के नमूने कब्जे में लिए।टीम के पहुंचते ही समूचे नगर के दुकानदारों को खबर हो गई।आसपास के इलाके में मिलावटी सामान बेचने वाले लोग दुकानें बंद कर सैंपलिंग के दौरान लगने वाली भीड़ में तमाशबीन बन गए।कुछ लोग यही पता लगाते रहे कि खाद्य सुरक्षा टीम अब किधर जाएगी।जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीएम सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी के नेतृत्व में निकली टीम दोपहर के वक्त रिलायंस टावर के पास मिष्ठान निर्माता के यहां पहुंची जहां काफी संख्या में मिष्ठान बनाकर डिब्बे में पैक किए जा रहे थे। एसडीएम के गाड़ी से उतरने से पहले ही कस्बा में छापे मारी की सूचना पहुंच गई जिसके चलते काफी लोगों ने अपना शटर धड़ाधड़ गिरा दिया।यहां बिकने के लिए उपलब्ध मिष्ठान के सैंपल लिए गए।मिष्ठान निर्माता ने बताया कि गुलाब जामुन विक्रय के लिए नहीं बल्कि वितरण के लिए बनाया जा रहा है।एसडीएम सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी ने बताया कि सैंपल जांच के लिए प्रयोग शाला भेजे जा रहे है।मिलावट की पुष्टि होने पर ही कार्रवाई की जाएगी।लगातार फूड सैंपलिंग जारी रहेगी।