
फरिहा आजमगढ़ निजामाबाद थाना क्षेत्र के चौकी अंतर्गत ग्राम सभा फत्तनपुर में 9 अगस्त की रात्रि में घर में सेंध लगाकर ₹40000 नगद और ₹200000 के जेवरात उठा ले गए थे जिस संबंध में पुलिस ने मुकदमा दर्ज तो कर लिया लेकिन कोई कार्रवाई अब तक नहीं हुई जिसके डर से पूरा परिवार घर छोड़कर गाय भैंस लेकर घर में ताला लगा कर पलायन कर गया है l बताते चलें कि हौसला बुलंद चोरों ने 9 अगस्त की रात को घर कों निशाना बनाया और दो जगह दिवाल को तोड़ा लेकिन सफलता न मिलने पर तीसरी जगह सेध मारी करके घर के अंदर घुसे 40000 नगद ₹200000 का जेवर सहित घर के अंदर रखा बर्तन लेकर रफू चक्कर हो गए।
उस रात रविंद्र पुत्र चुन्नू के केवल पत्नी सुकाली अपने बच्चों के साथ अकेली थी पति रविंदर कहीं गया हुआ था रात्रि के समय रविंद्र घर पर नहीं था। हौसला बुलंद चोरों ने घर के पीछे से दीवार को तीन जगह तोड़ा पहले जगह तोड़ा तो उस रूम में भूसा रखा हुआ था उसके बाद दूसरी जगह दीवार को तोड़ने का जब प्रयास किया तो दीवार टूटने के बाद रूम के अंदर ड्रम रखा हुआ था ड्रम में अनाज था जब ड्रम को खिसका नहीं पाए तो तीसरी जगह दीवार को तोड़कर कामयाब हो गए और घर के अंदर घुस गए घुसने के बाद चोरों ने जमकर लूटपाट किया और सामान लेकर फरार हो गए। पीड़िता ने बताया कि घर के अंदर घुसने के बाद चोरों ने एक मंगलसूत्र जिसकी कीमत करीब 60000 तथा कान के दो कन फुल जो की वजन में मंगलसूत्र से दुगने थे उसकी कीमत करीब 70000 बताइ एक जोड़ी पावजेब जिसकी कीमत पीड़िता ने करीब 15000 से ₹20000 तक बतायी और घर में रखें बर्तन को चोरों ने उठा ले गए। पीड़िता ने बताया कि हम कुछ दिन पहले 100000 लोन लिए थे लोन को जमा करने के लिए रिश्तेदारों और दोस्तों से मांग जांच कर₹40000 इकट्ठा किए थे जिससे लोन भरा जा सके लेकिन चोरों ने लोन जमा करने के लिए रखा रुपए भी उठा ले गए।पिड़िता ने बताया कि पुलिस मौके पर आई थी और छानबीन किया है पुलिस घर पर ही तहरीर लिखवाई और हमसे साइन करवा लिया । जानकारी होने पर आज सोम मंगलवार को पीड़िता से फोन पर बातचीत करने पर उसने बताया कि मेरा पति बाहर रहकर कमाता है और घर पर रहकर में अपने साथ पांच बेटियों और एक छोटे बेटे के साथ रहती हूं चोरी की घटना ने मुझको काफी झकझोर कर रख दिया है जिसके डर से मैं लगभग 20 दिन पूर्व गाय भैंस सब कुछ लेकर अपने मायके फुलवरिया आ गई हूं जब तक कोई निष्कर्ष नहीं निकलता है तब तक घर वापस नहीं जाऊंगी इस संबंध में थानाध्यक्ष हीरेंद्र प्रताप सिंह से बात करने का प्रयास किया तो मीटिंग का हवाला देते हुए फोन काट दिए फिर सीओ सदर से बातचीत करने पर उन्होंने बताया कि अभी हमारी नई तैनाती हुई है जानकारी के बाद टीम गठित करके चोरों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी l