
आजमगढ़ कंधरापुर पुलिस के लाख सतर्कता और सख्ती के बावजूद आजमगढ़ में धर्मांतरण रुकने का नाम नहीं ले रहा है जबकि ऐसे मामलों में पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है, विगत दिनों कंधरापुर थाना क्षेत्र एवं महराजगंज कोतवाली क्षेत्र में धर्मांतरण की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी और धर्मांतरण रुकवा कर प्राथमिकी दर्ज कराकर धर्मांतरण कराने में शामिल आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की थी, आज पुनः दिनांक 20 अक्टूबर 2024 को कंधरापुर थाना क्षेत्र के मिरिया रेड़हा में कराए जा रहे धर्म परिवर्तन के मामले की सूचना भाजपा जिला उपाध्यक्ष हरिवंश मिश्रा द्वारा कंधरापुर पुलिस को दी गई, सूचना पर थानाध्यक्ष कंधरापुर रुद्रभान पांडेय ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर छापा मारा, वहां पर उस वक्त काफी संख्या में लोग एक कमरे में पाए गए, पुलिस ने इस दौरान कई आपत्तिजनक पुस्तके मौके से बरामद करते हुए एक व्यक्ति राजाराम को हिरासत में ले लिया, इस मामले में भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष हरिवंश मिश्रा का कहना है मिरिया रेड़हा गांव में बड़े पैमाने पर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था, हिंदुओं को बहला फुसलाकर हिंदुओं के आराध्य देवताओ की फोटो फड़वा कर फेंकवा दिए गए, वहीं इस मामले में एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया मौके पर आपत्तिजनक पुस्तके बरामद हुई हैं, राजाराम नाम के एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है, मुकदमा दर्ज कर शीघ्र कार्यवाही की जाएगी।