
फूलपुर आजमगढ़ शासन की ओर से दिए गए निर्देश के तहत रविवार को विद्युत उपकेंद्र के अवर अभियंता देवेंद्र प्रताप सिंह की देख रख में लाउडस्पीकर के माध्यम से बिजली बिल जमा करने के लिए लोगों को जागरूक किया गया। इसमें लोगों से समय से बिजली बिल जमा करने के लिए अपील की गई।रैली सुदनीपुर बिजली उपकेंद्र से निकल कर फूलपुर नगर पंचायत,ऊदपुर,सुदनीपुर ग्रामीण इलाको में लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया।जेई देवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि जागरूकता अभियान चलाए जाने का उद्देश्य विद्युत विभाग की बकाया बिल जमा हो,एवं किसी भी समस्या के निदान के लिए विद्युत सब स्टेशनों पर उपभोक्ता पहुंचे और अपनी समस्या का समाधान करा सकते है।