
माहुल आजमगढ़ स्थानीय नगर और क्षेत्र के विभिन्न गाँवों में घर घर हवन पूजन और शंख और घंट घड़ियाल की ध्वनि गूंजती रही। क्षेत्र में जगह जगह कन्या पूजन किया गया।माहुल नगर निवासी सुजीत जायसवाल आंसू ने अपने आवास पर विधिविधान से कन्याओं को मिष्ठान और भोजन खिलाकर और उनको चुनरी और दक्षिणा देकर पूजा अर्चन किया।इसी तरह मियापुर गांव में संतोष सिंह बबलू, गुमकोठी में डा अरविंद पाण्डेय आदि ने अपने अपने घरों में कन्यापूजन किया।।