माहुल आजमगढ़ अहरौला क्षेत्र में शराब पीने के पैसे नहीं दिए तो शुक्रवार को कहीं से आ रहे बुजुर्ग को रोक कर कोठरा गांव के पास मनबढों ने घेर कर गंभीर रूप से मारपीट कर घायल कर दिया हालत गंभीर देख अहरौला सीएचसी के डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार आरोप है की बस्ती भुजबल गांव निवासी रामरूप (50) पुत्र नरमू बसही बाजार में पान की दुकान किये हुए हैं शुक्रवार को बाईक से गोपालगंज बाजार से घर आ रहे थे की कोठरा गांव के पास तीन लोग रोक कर शराब पीने के लिए पैसा मांगने लगे न देने पर मनबढों ने बुजुर्ग को गंभीर रूप से घायल कर दिया घायल अवस्था में बुजुर्ग को लोगों ने सीएचसी अहरौला में भर्ती कराया जहां से डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। घायल के पुत्र पवन कुमार ने बताया कि एक सप्ताह पहले भी ये लोग पिता से पैसे की मांग कर रहे थे आज फिर रोक कर शराब पीने के पैसे मांग रहे थे।पवन कुमार ने तीन लोगों के नाम से थाने में तहरीर दी है।।