
फूलपुर आजमगढ़ फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के पांडेय का पूरा जगदीशपुर गांव में ननिहाल में रह रहे किशोर की बृहस्पतिवार को कुंवर नदी में डूबने से मौत हो गई उसकी लाश आभी तक नही मिली है। मृतक अंश यादव उम्र 13 वर्ष पुत्र राजेंद्र यादव पवई थाना क्षेत्र के खंडौरा गांव का रहने वाला था। वह काफी दिनो से ननिहाल में नाना इंद्रजीत के यहां रह कर कक्षा चार में पड़ता था।आज वह दोस्तों के साथ लगभग ग्यारह बजे दिन में गांव के कुछ दूरी पर रेलवे पुल के पास भैंस चराने के लिए निकला था।इस दौरान दोस्तो को रेलवे पुल के पास कुंवर नदी में नहाते देख वह भी नदी में कूद गया तभी वह गहरे पानी में चला गया।जिससे वह डूब गया। दोस्तों के शोर मचाने पर वहा पर मौजूद लोग उसकी तलाश में जुट गए। लेकिन वह गहरे पानी में समा जाने से उसकी लाश नही मिली। घटना की जानकारी होने पर घटना स्थल पर फूलपुर सीओ अनिल कुमार वर्मा,कोतवाल शशि चन्द चौधरी और हल्का लेखपाल दिवाकर मिश्रा पहुंचे।गोता खोर द्वारा उसकी तलाश की जा रही है।समाचार लिखे जाने तक लाश नही मिली वह छ बहनों में सबसे छोटा था,परिजन भी घटना स्थल पर पहुंच गए है।