
अतरौलिया आजमगढ़ आज देशभर में मातारानी के मंदिरों में नवरात्रि के पहले दिन भक्त उनका आशीर्वाद पाने के लिए पहुंच रहे हैं,इसी क्रम में नगर पंचायत स्थित दुर्गा मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ दिखी। लोग मंदिरो में पहुंचकर विशेष पूजा-अर्चना करते हुए मातारानी के दर्शन कर पुण्य के भागीदार बन रहे । नगर पंचायत व ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न मंदिरों से मातारानी की अद्भुत झलकियां भी सामने आई ।आज से देशभर में मां दुर्गा की उपासना के नौ दिवसीय पर्व शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो गई है। कलश स्थापना के साथ ही देवी दुर्गा का भक्तों के बीच आगमन हो गया है और भक्त मां दुर्गा की भक्ति में सराबोर हो रहे हैं। हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल अश्विन मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से अश्विन मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तक नवरात्रि का पर्व मनाया जाता है, जबकि दशमी तिथि को विजयादशमी मनाई जाती है। नवरात्रि की शुरुआत के साथ ही भक्त मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की उपासना में जुट गए हैं। इसके साथ ही सभी देवी मंदिरों में मातारानी के दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है। इसके लिए नगर व ग्रामीण क्षेत्र के मंदिर और माता के दरबारों को सजाया गया है। नवरात्र के पहले दिन कलश स्थापना के साथ मां शैलपुत्री की पूजा-अर्चना की जा रही है। नौ दिनों तक नवरात्र की धूम रहेगी। जगह-जगह मां का जागरण का आयोजन किया जाएगा। बाजार में माता रानी की प्रतिमाएं, चुनरी और पूजन सामग्री की खूब बिक्री हुई। मंदिर व आसपास के क्षेत्र में विशेष सफाई की गई। बाजार में चहल पहल रही। श्रद्धालुओं ने माता रानी की चुनरी के साथ अन्य पूजन सामग्री की खरीदारी भी की। मंदिरों में सबसे अधिक संख्या महिलाओं व लड़कियों की रही।