
आजमगढ़ “देश की युवाशक्ति एन सी सी के माध्यम से यदि गाँधी जी के विचारों को आत्मसात कर शास्त्री जी की सादगी को अपना सम्बल बना ले तो एकता और अनुशासन के मंत्र संकल्पित यही युवा विकसित भारत के सच्चे सिपाही बनेंगे । 99 यू पी बटालियन एन सी सी आज़मगढ़ के कमान अधिकारी ने जी एस एस पी जी कॉलेज कोयलसा में आयोजित गाँधी जयंती के अवसर पर स्वच्छता दिवस समारोह में उक्त संदेश देते हुए भारतीय सेना के शौर्य को गाँधीवादी सत्य,अहिंसा और रामराज्य का पूरक बताया। कमान अधिकारी के निर्देश पर प्रातःकाल कैडेटों द्वारा स्वच्छता रैली निकालकर लोगों को अपने आस पास के परिवेश की निरन्तर स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।तत्पश्चात कैडेटों ने पी आई स्टाफ़ के साथ मिलकर कॉलेज परिसर के आस पास साफ सफाई का अभियान चलाया और परिसर को स्वच्छ किया। अपराह्न 2 बजे कैडेटों के स्वच्छता विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें कैडेटों ने स्वच्छता के प्रति अपने अनवरत प्रयास के संकल्प को दोहराया।अंत मे सभी को निर्धारित प्रारूप पर स्वच्छता मिशन की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर कोयलसा पी जी कॉलेज, उद्योग इंटर कॉलेज के शिक्षक कर्मचारी, कॉलेजों के सहयुक्त एन सी सी अधिकारीगण,पी आई स्टाफ़ और विभिन्न कॉलेजों के कैडेट्स मौजूद रहे।