
मुबारकपुर आजमगढ़ नगर पालिका परिषद मुबारकपुर की कूड़ा फेंकने वाली भूमि पर कब्जा करने वाले पर न्यायालय तहसीलदार सदर द्वारा धारा 67 के अंतर्गत बुधवार को प्रशासन का बुलडोजर गर्जा। खबर है कि नगर पालिका की स्थित पुरादुलहन में कूड़ा फेंकने की एक भूमि है और इस बगल में नौशाद अहमद पुत्र अब्दुल गफ्फार निवासी पूरा दुल्हन एवं नपा की भूमि है जिसको लेकर न्यायालय तहसीलदार सदर में धारा 67/5 उपरोक्त को बेदखल कर दिया गया। विपक्षी द्वारा नौशाद का कहना है कि किसी भी तरह का कोई भी नोटिस नहीं दी गई। जबकि हमारा गाटा संख्या 572 में 601एयर की भूमिका है।और न ही मैंने सरकारी भूमि को कब्जा किया हैं।दूसरी तरफ प्रशासन द्वारा मुझे बिना सूचना दिए ही आकर बुलडोजर की कार्रवाई की गई जो नियम विरुद्ध है इसके साथ ही उन्होंने नौशाद ने बताया कि मुख्य राजस्व अधिकारी आजमगढ़ के न्यायालय में मुकदमा चल रहा है और 15.10.24 को सुनवाई की तारिख है उपरोक्त के सन्दर्भ में नायब तहसीलदार मीडिया के सवालों से बचते नजर आए जो भी हो पीड़ित के ऊपर बुलडोजर की कार्रवाई इन दिनों नगर आसपास के क्षेत्र में चर्चा का सबब बना हुआ है।